सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
युवा देश का भविष्य है। जिसे देखते हुए केंद्र की पहल पर वर्ष 2022 से “रोजगार मेला” प्रारम्भ किया गया है। केंद्र के विभिन्न विभागों में युवाओं को सीधी नौकरी पाने के लिए इस मेले का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को देश के अन्य राज्यों के साथ- साथ सिलीगुड़ी में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन एनजेपी वीआईपी गेस्ट हाउस में किया गया। इस दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, सांसद जयंत राय व अन्य भाजपा विधायकों की मौजूदगी में 256 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दिन निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में फिलहाल रोजगार नहीं है। प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट हो गये हैं। प्रदेश में चोरी लूटपाट बढ़ गया है। राज्य सरकार को बेरोजगार युवाओं के हित में रोजगार के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र जैसी पहल करनी चाहिए।