सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बेलाकोबा रेंज के वन कर्मियों ने तस्करी से पहले विलुप्त हो चुके पैंगोलिन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम नंदू मुखिया और अमृत प्रधान है। दोनों दार्जिलिंग के रहने वाले है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उनकी टीम को सूचना मिली कि पैंगोलिन को तस्करी कर सिलीगुड़ी के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा है। सूचना पर बुधवार शाम को जलपाईमोड़ पर अभियान चलाकर दो लोगों को एक जिंदा पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।