बीरबल महतो, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद इम्ताजुल उर्फ नंदू बाउ बताया गया है। आरोपित के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम घात लगाकर माटीगाड़ा ब्लॉक अस्पताल के पास से आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से ब्राउन सुगर का पैकेट, भार मापक यंत्र और एक लाख सात हजार नगद बरामद हुआ। आरोपित मोहम्मद इम्ताजुल माटीगाड़ा के सूखी मछली पंट्टी के निकट मिलात नगर का निवासी बताया गया है। उसके पास से जब्त ब्राउन शुगर की बाजार कीमत सत्तर लाख रुपए बताया गया है।