बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में 2 बच्चों की मौत अज्ञात बुखार व सांस लेने में परेशानी के चलते हो गयी। वहीं शुक्रवार को इलाज के लिए नये सिरे से 23 बच्चों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि उनमें से 3 बच्चों को सांस लेने में परेशानी है। बताते चले कि करीब दो महीनों से उत्तर बंगाल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक डॉक्टर या विशेषज्ञ मौत के सटिक कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं। उनकी ओर से यही कहा जाता रहा है कि कुपोषण व कम वजन के चलते बच्चों की मौत हो रही है। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन बच्चों की मौत को लेकर बच्चों के अभिभावक बेहद चिंतित हैं। इस दिशा में राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से भी मदद की अपील की जा रही है।