सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित दो दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि सेवक रोड पर एक चाय की दुकान है। रविवार की सुबह चाय की दुकान खुली थी। करीब 11 बजे आग वहीं से लगी। देखते ही देखते आग ने पास की दूसरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे चाय की दो दुकानें पूरी तरह से जल गईं। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, पानीटंकी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची।