बीरबल महतो, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर में नकली सोना खरीद-विक्री करने वाले गिरोह की सक्रियता बढ़ने लगी है। नकली सोने के गहने बेचकर ठगी का एक और मामला सामने आया है। बीते एक सप्ताह से तलाश करने के बाद शनिवार की दोपहर पीड़ित ने आरोपित को शहर के वर्धमान रोड इलाके में दबोचा और पुलिस के हवाले किया। आरोपित को रविवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। आरोपित का नाम मोहम्मद शेख और वह मुर्शिदाबाद का निवासी बताया गया है। ठगी के उद्देश्य से ही वह सिलीगुड़ी पहुंचा और किराए पर टोटो चलाने लगा ताकि शिकार को आसानी से चंगुल में फांस सके। खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने बताया कि नकली गहने की खरीद-विक्री पानीटंकी टाउन पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में हुई थी। इसलिए मामले को पानीटंकी चौकी में स्थानांतरित कर दिया गया है। आरोपित को भी पानीटंकी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है। खबर लिखे जाने तक दंपित ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया था। पनीटंकी टाउन आउट पोस्ट की पुलिस ने बताया दंपति ने शिकायत दर्ज कराने के लिए संपर्क किया, लेकिन अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यहां बताते चलें कि अभी दो दिन पहले ही शहर के हाशमी चौक के नजदीक हिलकार्ट रोड किनारे स्थित गहने की दुकान में दो युवकों ने नकली सोना गिरवीं रख कर व्यापारी से उगाही की कोशिश किया लेकिन नाकाम रहे। संदेह होते ही व्यापारी ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया था।