बीरबल माहतो, सारस न्यूज़, सिल्लीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया है।
अवैध कफ सीरप का कारोबार चलाने के आरोप में माटीगाड़ा थाना पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम मोहन सिंह और जोसेफ परियार बताया गया है। दोनों आरोपितों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने शिशुडांगी और कलाईबाड़ी इलाके में अभियान चलाया। दोनों इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। शिशुडांगी से मोहन सिंह (25) और कलाईबाड़ी से जोसेफ परियार (24) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस ने कुल 65 बोतल अवैध कफ सीरप बरामद किया।
आरोपित मोहन सिंह कलाईबाड़ी इलाके का ही निवासी है, जबकि दूसरा आरोपित जोसेफ परियार मूल रुप से मिरिक इलाके का निवासी बताया गया है।