चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : कोलकाता जोन के सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी का दौरा किया। इस दिन उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी पर व्यापार व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुख्य आयुक्त ने सीमा पर तैनात एसएसबी अधिकारियों से बातचीत की। बाद में उन्होंने पानीटंकी सीमा शुल्क कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस बीच पानीटंकी की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर पानीटंकी कस्टम क्लियरिंग एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में पानीटंकी कस्टम्स क्लियर एजेंट्स एसोसिएशन के सचिव मृणाल रंजन राय ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि प्रतिदिन हजारों लोग इस अंतरराष्ट्रीय सीमा आवाजाही करते हैं, लेकिन शौचालय या पीने पानी की कोई सुविधा नहीं है। ड्राईपोर्ट या केंद्रीय खाद्य प्रयोगशाला नहीं होने के कारण भीड़भाड़ वाले पानीटंकी बाजार में सैकड़ों कारें सड़क पर खड़ी रहती हैं। नतीजतन, समय-समय पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त ने किए गए मांगों का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मुख्य आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता के साथ रंजन खन्ना, आयुक्त, निवारक प्रभाग सहित अन्य मौजूद थे।