विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड की ओर से नाटक का मंचन कर सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओ के प्रति राहगीरों को जागरूक किया गया। मिली जानकारी अनुसार सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड के द्वारा सुकना ट्राफिक गार्ड का होम गार्ड और एलसीवी के सहयोग से नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने का अपील किया गया। बाइक चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट का उपयोग करने का संदेश दिया गया। सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है। वहीं नाटक को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
आगे उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेलमेट पहने चालकों को समय -समय पर सम्मानित भी किया जाता है। ताकि दूसरे लोग भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हों सकें। हमारा उद्देश्य है हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे ट्रैफिक हादसों में कमी आए। उन्होंने कहा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमें अपने -अपने जगहों पर लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार ट्रैफिक पुलिस जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर नक्सलबाड़ी ट्राफिक गार्ड के प्रभारी नितेन राय सहित सिविक वॉलेंटियर्स मौजूद थे।