चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : स्काई वॉचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से दो स्वयंसेवी संस्थाओं को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया गया। रविवार को नक्सलबाड़ी यूनाइटेड क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से नक्सलबाड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन व अलोर पथयात्री इन दोनों संगठन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे गए। मौके पर धर्मेंद्र पाठक ने कहा कि स्काई वॉचर्स एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ बंगाल ने आक्सीजन कंसंट्रेटर देकर सराहनीय कार्य किया है। इससे जरूरतमंद मरीजों को समय से ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में इस संस्था ने पुनीत कार्य किया है। यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गंभीर कोरोना मरीजों एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में लाभकारी साबित होगा और अब मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर स्वान के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, धर्मेंद्र पाठक, दिलीप बारोई, डीके मिश्रा, सुबल पाल, टुंपा सरकार, अनिल साहा, नरेन्द्र प्रसाद, सुबीर पाल, कौशिक आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।