विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : एसएसबी की 41वीं वाहिनी रानीडांगा हेडक्वार्टर के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान उक्त वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के नेतृत्व में चलाया गया । इस दिन रानीडांगा हेडक्वार्टर के आसपास व चौक चैराहों सहित विभिन्न स्थानों की साफ सफाई की गयी और कचड़े को इकट्ठा करके जला दिया गया। इस दौरान कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने कहा अगर हम अपने गांव को स्वच्छ तथा साफ रखेंगे तो बीमारी छू भी नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि घर का कूड़ा कचरा एक निश्चित स्थान पर फेंके और समय-समय पर उसको नियमानुसार नष्ट भी कर दें। जिससे हम भी स्वस्थ रहेंगे तथा हमारे आस-पास का माहौल भी स्वच्छ बना रहेगा। संक्रामक बीमारी भी नहीं फैल पाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लोग गांव में स्वच्छता बनाकर रखेंगे तो पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति संकल्प लेना होगा और सभी को यह जिम्मेदारी निभानी होगी । उन्होंने कहा कि सफाई में ही भलाई है और इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने को सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे कचरे को जगह जगह फैलाए नहीं ,बल्कि एक जगह इकट्ठा करके जला दें। साथ ही इस दिन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, डिप्टी कमांडेंट अरुण बियाला सहित एसएसबी जवान मौजूद थे।