विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : स्वामी विवेकानंद जी के 159 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस रक्तदान शिविर में आश्रम के सदस्यों समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्ण आश्रम के उपसचिव भास्कर राय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए बुधवार को आश्रम परिसर में श्री राम कृष्ण आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद जी 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान कर रहे लोगों का मानना है कि आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है। रक्तदान कई घरों के चिराग को रौशन करेगा। इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसके मद्देनजर आयोजित इस रक्तदान शिविर में आश्रम के सदस्यों सहित विभिन्न लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर मेें कुल 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संग्रहित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।
वहीं रामकृष्ण मिशन दार्जिलिंग रायविला सचिव महातपा नंदजी महाराज ने बताया कोरोना सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस दिन रामकृष्ण मिशन दार्जिलिंग रायविला सचिव महातपा नंदजी महाराज, नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।