चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी:- पानीघाटा पुलिस पोस्ट अन्तर्गत कदमामोड़ फॉरेस्ट के अंदर हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी है। मृतका महिला की पहचान सबेरा निशा (53 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कलुआजोत नक्सलबाड़ी के रहने वाली थी। इस संबंध में कदमा फॉरेस्ट के जीटीए रेंज ऑफिसर लक्ष्मण राय ने बताया कि उक्त महिला जलावन के लिए पानीघाटा स्थित जंगल में पत्ते चुनने के लिए आयी थी । इसी दौरान जंगल में हाथी ने हमला कर दिया जिससे उक्त महिला की मौके पर मौत हो गयी। बुधवार को 9 बजे सुबह उक्त महिला का शव बरामद करने के बाद शव को पानीघाटा पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पानीघाटा पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में शोक की लहर है ।