Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फ़ांसीदेवा में एक घर जलकर राख

Oct 30, 2021

चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।

खोरीबाड़ी:- फांसीदेवा प्रखंड के रबभिटा इलाके के निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान के घर में शनिवार को आग लगने से घर सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रबभिटा निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान के घर में अचानक आग लग गयी। इस दौरान आग को देख लोगो में अफरा तफरी मच गयी। वहीं आग की भयंकर रूप देख दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच कर आग को बुझाने में लग गए और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इस अग्निकांड में घर की कीमती सामान, जरूरी दस्तावेज व एक मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गया है। पीड़ित मोहम्मद हबीबुर ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष से ही स्थिति खराब थी और अब घर सहित कई सामान व एक बाइक भी आग की भेंट चढ़ गयी। उन्होंने कहा आर्थिक मदद नहीं मिली तो उनका जीवन चलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!