Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

110 परिवारों ने ली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता

Nov 18, 2021

चंदन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।

खोरीबाड़ी : गुरुवार को सीपीआईएम सहित अन्य दलों के करीब 110 परिवार अपने दलों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष , जिला किसान खेत मजदूर के अध्यक्ष अमर सिन्हा व अन्य कार्यकर्ता ने पार्टी का झंडा थमाकर उनलोगों का स्वागत किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि हाथीघिसा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से हाथीघिसा अंचल अंतर्गत जीवनजोत नंदलाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से सीपीआईएम के 110 परिवारों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। शामिल होने वाले इन सभी सदस्यों को हाथों में दलीय झंडा थमाकर कर तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा के वरीय नेताओं ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है।इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा यह सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत पर भी तृणमूल कांग्रेस का ही पल्ला भारी रहेगा । जबकि आगामी पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गयी है। राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इन राजनीतिक दलों का मेहनत करना कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस की कब्जा होगा। उन्होंने कहा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और आज 110 परिवारों ने सीपीआईएम पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। शामिल सदस्यों में हाथीघिसा एरिया कमिटी डीवाईएफआई के अध्यक्ष युवराज राय , दीपक मालिक , रजत क्षेत्री, दीपक उरांव, मुस्कान राय, निशा लकड़ा, अमर मिंज, प्रेम कुमार विश्वकर्मा, लख्खन उरांव, सुदीप उरांव, रवि राय, रंजीत मल्लिक आदि शामिल है। वहीं हाथीघिसा एरिया कमिटी डीवाईएफआई के अध्यक्ष युवराज राय ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष, जिला किसान खेत मजदूर के अध्यक्ष अमर सिन्हा, नक्सलबाड़ी प्रखंड-2अध्यक्ष पृथवीस राय, हाथीघिसा अंचल अध्यक्ष असरफ अंसारी ,कार्यकारी अध्यक्ष अमित राय, हाथीघिसा अंचल तृणमूल कांग्रेस के महिला अध्यक्ष मोनू राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!