विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी :फांसीदेवा पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी के साथ दो व्यक्तयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निजाम अहमद (28) और चांद हुसैन (20) हैं ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर असम से बिहार जा रही एचआर74ए 6838 एक ट्रक को थाना क्षेत्र के गोलटुली के पास रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी से लदी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक से लकड़ी से संबंधित वैध कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वाहन के चालक ने उक्त लकड़ी से संबंधित कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा है । इसके बाद पुलिस ने लकड़ी से लदे वाहन को जब्त करते हुए वाहन के चालक व उसके खलासी को अपने हिरासत में ले लिया। वहीं वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि उक्त लकड़ी की कीमत 12 लाख के आसपास आंकी गई है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त लकड़ी को असम से बिहार के पूर्णिया भेजा जा रहा था । इसके पहले फ़ांसीदेवा पुलिस ने फ़ांसीदेवा थाना क्षेत्र के गोलटुली में जब्त कर लिया और मौके से दो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ फ़ांसीदेवा थाना में मामला दर्ज कर करने के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।