सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
15 साल से लातपा मां के इंतजार करते-करते आखिरकार बेटों ने मां का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों से चर्चा के बाद उनकी मां को मृत घोषित करने के बाद रविवार को मां का पुतला बनाकर रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। यह घटना सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा के रांगापानी स्टेशन पाड़ा की है।
मिली जानकारी के अनुसार सावित्री चौधरी 15 साल से लापता है। बेटों ने बहुत जगह ढूंढने के बाद भी उनकी मां की कोई सुरान नहीं मिला। इसलिए गांव के लोगों से सलाह मशविरा कर तीनों बेटों ने फैसला किया कि मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी के मद्देनजर आज मां का पुतला बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।