सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी के जवानों ने भारी संख्या में चाइनीज गैस लाइटर जब्त किया है। मंगलवार की सुबह कोहरे का फायदा उठाते हुए तस्कर 25 कार्टून चाइनीज गैस लाइटर लेकर नेपाल से भारत आ रहे थे। उसी दौरान एसएसबी की पेट्रोलिंग टीम ने तस्करों को देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा जवानों की बात सुनते ही तस्कर ने चीनी गैस लाइटर बॉर्डर पर फेंक कर नेपाल भाग गए।
बिखरे हुए सामान को इकट्ठा करने पर 25 कार्टून गैस लाइटर पाया गया। जिसकी कुल संख्या 25000 थी। बाद में एसएसबी ने जब्त चाइनीज गैस लाइटर को पानीटंकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया। जब्त 25 कार्टून गैस लाइटर की राशि एक लाख 25 हजार रुपए है।