सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल अकादमी की ओर से नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ‘यस टू फुटबॉल, नो टू ड्रग्स’ का संदेश देते हुए नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रथखोला नेपालीबस्ती फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने किया। इस प्रतियोगिता में समाजसेवी विद्युत दास, टुकरियाझार वन क्षेत्र के रेंजर, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष और व्यवसायी समिति के महासचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। जिसमें नेपाल की छः टीमें शामिल हैं।
आज पहले प्रतियोगिता में बीवाईसी नेपाल और रायगंज की टीम ने भाग लिया। रायगंज ने 2-0 से जीत हासिल की। समाजसेवी विद्युत दास ने बताया इन दिनों युवा वर्ग के अधिकांश लोग इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब सहित सूखे नशे यानी ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस व नशीले ड्रग्स के चंगुल में फंस रहा है।इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कैरियर तो बर्बाद हो रहा है। साथ ही सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं। इसी को देखते हुए
यस टू फुटबॉल, नो टू ड्रग्स’ का संदेश देते हुए नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
‘यस टू फुटबॉल, नो टू ड्रग्स’ का संदेश देते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजित।
