सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बुधवार को नक्सलबाड़ी एक्साइज विभाग की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड में देसी शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी एक्साइज विभाग के ओसी संजय साह ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना, बागडोगरा फॉरेस्ट रेंज और टुकड़िया झाड़ फॉरेस्ट रेंज की सहयोगिता से नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के किरणचंद, नंदलाल जोत, विजयनगर और रघुराम इलाके में देसी शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि देसी शराब बनाना और बेचना जुर्म है। इसलिए लोगों से देसी शराब नहीं बेचने की अपील की। देसी शराब का सेवन न करने से क्या हानिकारक होता है और क्या जुर्म है।इससे संबंधित लोगों के बीच पर्ची का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा देसी शराब बेचने और बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा पर्ची में बताया गया है कि देसी शराब बनाना और अवैध दुकानों में देशी या विदेशी शराब की खरीद – बिक्री बंगाल आबकारी अधिनियम के तहत एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।