सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बागडोगरा के जंगलीबाबा मंदिर जाते समय सोमवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 6 श्रधालुओं की जान चली गई थी। इस दुखद घटना के बाद उत्तरबंग विकास मंत्री उदयन गुहा ने बीते मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें अपनी संवेदना प्रकट की।
फांसीदेवा के दानागछ में हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारों को मंत्री ने हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष काजल घोष और पूर्व विधायक छोटन किस्कू भी उपस्थित थे। मंत्री ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।
क्षेत्र में श्मशान घाट की कमी पर मंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधि इस मामले को देख रहे हैं, और यदि आवश्यकता हुई तो हम इसे बनाने का काम करेंगे।