बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण पाबंदियों का असर एक बार फिर से बागडोगरा एयरपोर्ट पर दिखना शुरू हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां पिछले वर्ष नवंबर तथा दिसंबर महीने में बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 8,500 हजार से 9,500 के बीच पहुंच गई थी, वहीं जनवरी महीने में विमान यात्रियों की संख्या घटकर ढाई हजार से 4,000 प्रतिदिन तक रह गई है।
बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर व नवंबर महीने में त्योहारी सीजन होने के साथ ही कोरोना वायरस के नए मामलों में दर्ज की जा रही कमी न्यूनतम स्तरी पर थी। कोरोना के मामलों में कमी होने के चलते दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र तथा सिक्किम में पर्यटकों के जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। अनुमति मिलने के बाद इन क्षेत्रों में पर्यटकों के आने का क्रम शुरू हो गया था। इससे बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में भी अच्छी वृद्धि दर की जाने लगी थी। एक तरह से कहा जाए तो बागडोगरा एयरपोर्ट पर रौनक लौटने लगी थी। दिसंबर महीने में जिस तरह से विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, इससे मार्च 2020 से पहले की चहल पहल बागडोगरा एयरपोर्ट पर देखी जाने लगी थी। जनवरी महीने में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विमान यात्रियों की संख्या भी अचानक कम हो गई। बागडोगरा एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी हुई है। वहीं विमानों के रद्द होने की संख्या में भी काफी बढोत्तरी दर्ज की जा रही है।