Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज बंगाल बंद का एलान: सीएम ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन, बीजेपी की मोमबत्ती रैली।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

कोलकाता में आज यानी शुक्रवार को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन, जुलूस और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए खुद सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है। वहीं, भाजपा की ओर से भी एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी की महिला शाखा की सदस्य मोमबत्ती की रोशनी में प्रदर्शन करेंगी। भाजपा लगातार ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है।

इस मामले के चलते राजनीतिक उथल-पुथल के साथ-साथ हड़ताल, जुलूस और प्रदर्शन भी हो रहे हैं। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आज 12 घंटे के बंगाल बंद की घोषणा की है, जिससे कोलकाता के यातायात पर असर पड़ सकता है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो ने यह साफ कर दिया है कि 16 अगस्त को उनकी सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी।

भाजपा की महिला मोर्चा की ओर से इस मामले को लेकर राज्यभर में कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से जनता को इस दर्दनाक घटना के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सीपीएम ने इस घटना को लेकर ‘धिक्कार दिवस’ मनाने की घोषणा की है। शुक्रवार को राज्यभर में सीपीएम द्वारा यह दिवस मनाया जाएगा। पार्टी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है, साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रमुख संदीप घोष की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!