सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार की सुबह मवेशियों व बकरियों को जब्त किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के मदनजोत कैंप के जवानों ने नक्सलबाड़ी के मियाबस्ती इलाके में गश्त के दौरान नेपाल से भारत में मवेशी-बकरी की तस्करी कर रहे थे।
एसएसबी के जवानों को देखकर तस्कर मवेशी और बकरी छोड़कर भाग गए। एसएसबी ने मौके से पांच मवेशी और चार बकरी को जब्त किया। एसएसबी के जवानों ने मवेशियों और बकरियों को नक्सलबाड़ी थाना को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।