सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने भारत–नेपाल पर चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत 20 पेटी में कुल 20000 चाइनीज लाइटर जब्त किया। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 41 वीं वाहिनी के मैदानजोत कंपनी के जवानों ने एक विशेष अभियान के तहत जब्त किया। जब्त चाइनीज लाइटर की कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
बताते चलें कि इससे पहले भी एसएसबी 41वीं वाहिनी के मैदानजोत कंपनी जवानों ने भारत–नेपाल पर चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत 20 पेटी में कुल 20000 चाइनीज लाइटर जब्त किया। वहीं 41वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी के जवानों ने भारी संख्या में 25 कार्टून चाइनीज गैस लाइटर जब्त किया था। जिसकी कुल संख्या 25000 थी।
