सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
पुर्व से एक वेबसीरीज फिल्म की शूटिंग करने दार्जिलिंग की वादियों में मौजुद करीना कपूर से मिलने छोटे नवाब अर्थात फिल्म अभिनेता सैफ अली खान मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनका बड़ा बेटा तैमूर अली खान भी थे। हालाकि बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से कोई बातचीत नहीं की। उनका चार्टर्ड प्लेन शाम करीब 4.45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन से निकलकर वह कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए। सैफ अली खान को देखने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहले से ही काफी लोगों की भीड़ थी। कई लोग उनके स्वागत के लिए पहाड़ से गुलदस्ता आदि लेकर भी आए हुए थे। शाम करीब पांच बजे सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर और सपोर्ट स्टाफ के साथ सीआरपीएफ जवानों एवं पुलिस की सुरक्षा के बीच टर्मिनल भवन से बाहर निकले और एक कार में सवार हो गए। हालाकि इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन जरूर किया। संवाददाताओं ने उनसे कुछ प्रश्न करने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वह मास्क लगाए हुए थे। गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने चेहेरे से मास्क को उतारा और दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि अभिनेत्री करीना कपूर पहले से ही दार्जिलिंग में हैं। करीब 10 दिन पहले वह अपने छोटे बेटे जैद के साथ एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में आई हुई हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण सुजय घोष कर रहे हैं। कालिंपोंग के लाभा में शूटिंग के बाद करीना कपूर पूरे ग्रुप के साथ अभी दार्जिलिंग में हैं। यहीं विभिन्न लोकेशन पर वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। अपनी पत्नी और बेटे से मिलने के लिए ही सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को लेकर यहा पहुंचे हैं। बताया गया है कि सैफ अली खान करीब एक सप्ताह तक दार्जिलिंग में रुकेंगे। उनकी यहा वेब सीरीज में कोई शूटिंग नहीं है। वह सिर्फ अपनी पत्नी करीना और बेटे से मिलने आए हुए हैं। सैफ अली खान के साथ ही क्या करीना कपूर भी एक सप्ताह बाद मुंबई लौट जाएंगी। इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है।
बताते चलें कि गुरूवार को अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कड़ी सुरक्षा में दार्जिलिंग नगरपालिका के कैपिटल हॉल में शूटिंग की। राज्य के सबसे पुराने नगरपालिका भवन का कैपिटल हाल जो पहले सिनेमा हाल के रूप में प्रयोग होता था, उसमें वेब सीरीज की शूटिंग की। शूटिंग की तैयारी को देखते हुए सुबह से ही स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लगने लगा था। सुबह ग्यारह बजे के करीब करीना कपूर जैसे शूटिंग के लिए कैपिटल हाल पहुंची। उसके बाद शूटिंग होना शुरु हुई। सुरक्षा के दौरान काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद थे। ट्राफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक ओसी दोर्ज शेर्पा भी स्वयं कैपिटल हॉल के पास तैनात थे, जिसमें ट्रैफिक जाम का समस्या ना हो। अभी दार्जिलिंग में काफी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं जिससे ट्रैफिक जाम का समस्या आए दिन देखा जा रहा है।
दार्जिलिंग नगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा कि वेबसीरीज के लिए दस दिन यहां शूटिंग होगी। शूटिंग यूनिट के सदस्य हमसे मिलने आए और एक दिन नगर पालिका में शूटिंग करने की बात कही। एक दिन का एक लाख रुपया चार्ज लिया गया है। दार्जिलिंग नगरपालिका एक ऐतिहासिक बिल्डिंग है। यहां इससे पहले बर्फी फिल्म की शूटिंग के दौरान नगरपालिका के क्लॉक टावर को दिखाया गया था। अभी दार्जिलिंग में काफी छोटी बड़ी कंपनी शूटिंग के लिए आ रही है और यह दार्जिलिंग के लिए बेहतर भी है।