सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों दार्जिलिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर वेबसीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के सातवें दिन दार्जिलिंग के घुम स्थित गुम्पा परिसर में शूटिंग हुई। रविवार की शाम करीब 5 बजे घूम के पुराने गुम्पा में करीना कपूर पहुंची। उनके पहुंचते ही शूटिंग शुरू हो गयी। शूटिंग देर रात तक जारी रहने की संभावना है। घुम स्थित पुराने गुम्पा के पीछे जंगल में शूटिंग हो रही है, रात्रि दृश्य होने के कारण देर रात तक शूटिंग जारी रहने की संभावना है। वहीं दार्जिलिंग घूमने आने वाले पर्यटक इस पुराने गुम्पा को देखने आते हैं, परंतु रविवार को शूटिंग के कारण पर्यटको के लिए गुम्पा बंद रखी गयी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शूटिंग की जा रही है। इस दौरान गुम्पा परिसर में किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रही। करीना कपूर की झलक पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी घंटों इंतजार करते दिखे, परंतु सभी को निराशा ही हाथ लग रही है।
बताते चलें कि करीना कपूर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के साथ ओटीटी डेब्यू करने के लिए वह इस समय दार्जिलिंग में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उनके अलावा, सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। करीना सेट पर कास्ट और क्रू के साथ खूब मस्ती भी रही हैं।
चूंकि अभिनेत्री शूटिंग में व्यस्त है, सैफ और तैमूर हाल ही में उनके साथ रहने के लिए दार्जिलिंग में ही है। करीना के साथ वादियों में समय व्यतीत करने आए पति सैफ अली खान आलूबारी के जंगलों में ट्रेकिंग करते दिखे और रविवार को होटल में ही विश्राम करते दिखे।