सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
बुधवार को दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव परिणाम घोषित की गई। दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव में हाम्रो पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। मात्र 5-6 माह पहले गठित पार्टी ने 32 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। टीएमसी मात्र दो सीट पर सिमट गई।
यहां से पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हाम्रो पार्टी ने क्लीन स्विप कर लिया है। हालांकि इसके अध्यक्ष अजय एडवर्ड मात्र पांच वोट से हार गए हैं। वे वार्ड नंबर 22 से चुनावी मैदान में डटे थे। बहरहाल हाम्रो पार्टी की बड़ी जीत के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि दार्जिलिंग नगरपालिका बोर्ड का गठन हाम्रो पार्टी ही करेगी।
यहां से दूसरी बड़ी पार्टी अनीत थापा की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक पार्टी (भागोप्रमो) को नौ सीट, बिमल गुरुंग की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) को तीन और हिल्स टीएमसी को दो सीट मिली है। बड़ी बात यह भी है कि यहां की लोकप्रिय पार्टी गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (जीएनएलएफ) और भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।