सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
केंद्र सरकार ने सेवक में कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प के तौर पर ब्रिज तैयार करने के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। जल्द ही इसका टेंडर भी जारी किया जाएगा। बालासन-सेवक सड़क परियोजना का कार्य शुरू होने के तीन से चार महीने के भीतर ही सेवक ब्रिज परियोजना के लिए कार्य की शुरूआत हो जाएगी। इस परियोजना के पूरे होने से डुआर्स आवाजाही की सुविधा बढ़ जाएगी। इससे समय के साथ ही इंधन की बचत होगी। उक्त बातें दार्जिलिंग के सांसद व बीजेपी नेता राजू बिष्ट ने कही है। वे शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालासन से सेवक आर्मी कैंटोनमेंट एलिवेटेड हाइवे कोरिडोर परियोजना के विकास के लिए केंद्रीय सरकार ने पहले ही 1000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी और अगली तिमाही में इसके काम शुरू होने की उम्मीद है। यह काफी महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके होने से सिलीगुड़ी शहर, दार्जिलिंग मोड़, माटीगाड़ा, खपरैल मोड़, दो माइल और सालूगाड़ा क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बागडोगरा हवाई अड्डे के अति-आवश्यक विस्तार के लिए आवश्यक 104 एकड़ जमीन आखिरकार सौंपने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं। केंद्र सरकार ने बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए बजट को बढ़ाकर 1312 करोड़ रुपये कर दिया है। आर्किटेक्चरल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए टेंडर तैयार किया जा रहा है और अगले छह महीनों में काम शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अतिरिक्त सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के विस्तार और मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं और इन क्षेत्रों के लिए जल्द ही काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स क्षेत्र के विकास को केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस मौके पर बीजेपी के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित अन्य मौजूद रहे।