Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

5 लाख ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली नागरिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार। मोबाइल और नगदी भी बरामद।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, दार्जिलिंग।

भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दार्जिलिंग जिला पुलिस की खोरीबाड़ी थाने की टीम में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो पड़ोसी देश नेपाल के निवासी बताए गए हैं। तीनों के नाम सानू देवनाथ, सौरभ कुमार सापकोटा और सूरज दहाल बताया गया है। आरोपितों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस भारत-नेपाल सीमांत से सटे उत्तर रामधन जोत स्थित एक विद्यालय परिसर में अभियान चलाया। मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 55 हजार रुपया, मोबाइल फोन और लैपटाप बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मादक समेत सभी इलैक्ट्रानिक गैजेट्स को जब्त किया। साथ ही तीनों को गिरफ्तार किया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपितों में शामिल सानू देवनाथ खोरीबाड़ी का निवासी है। वहीं सौरभ और सूरज नेपाल का निवासी बताया गया है। बरामद ब्राउन शुगर नेपाल तस्करी किए जाने की तैयारी थी। उसकी डिलीवरी लेने के लिए नेपाल के दो युवक इस पार आए थे। पुलिस को पहले ही इसकी जानकारी मिल गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धावा बोला और तीनों को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!