सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने भारी मात्रा में सुपारी जब्त किया है। इस मामले में एसएसबी ने एक युवक को अपने हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक का नाम इशाद अली (24) है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के फैक्ट्री लाइन मेरिव्यू चाय बागान इलाके का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रथखोला स्थित पेट्रोल पंप के पास डब्ल्यूबी73ई5200 नंबर की बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के दौरान पिकअप से 80 बोरा सुपारी लदा हुआ मिला। इसके बाद एसएसबी ने सुपारी को जब्त करते हुए मौके से युवक को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सुपारी नक्सलबाड़ी के निहालजोत से फालाकाटा ले जाया रहा था। इसके लिए उसे 5000 रूपये मिलने थे। उसने आगे बताया कि यह सुपारी दीप नाम के एक आदमी का था। उसने यह भी बताया कि उसे सुपारी निहालजोत गांव के एक घर से मिला था। सुपारी का मालिक दीप, कथित तौर पर नेपाल से भारत में सुपारी की गैर-कानूनी तस्करी में शामिल है। बताया गया कि इन सुपारी को बार्डर पार से कम मात्रा में तस्करी करके लाया जाता है और निहालजोत गांव में इकट्ठा किया जाता है। फिर सुपारी को दूसरी जगहों पर भेज दिया जाता है। बाद में एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद जब्त सुपारी और युवक को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।
