सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बुधवार को एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत रामधनजोत समवाय के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ मॉर्फिन के साथ एक महिला को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए महिला का नाम बड़की मुर्मू (उम्र 47 वर्ष) बताया जा रहा है। एसएसबी ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार महिला से जरूरी पूछताछ के बाद खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी रामधनजोत समवाय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला इंडो- नेपाल सीमा पर पिलर संख्या-94 के पास मादक पदार्थ पहुंचाएगी। सूचना के मद्देनजर रामधनजोत समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर पल्लव दास के नेतृत्व में जवानों की एक पार्टी ने उक्त स्थान पर संदिग्ध महिला की तलाशी ली गई। तलाशी में 152 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया। आवश्यक कार्रवाई पश्चात जब्त मॉर्फिन के साथ आरोपी महिला तस्कर को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया।