सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
खोरीबाड़ी थाना इलाके के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के ताराबाड़ी में एक गरीब परिवार ठगी का शिकार हो गया । एक अज्ञात महिला नकली गहना देकर पांच हजार रुपए लेकर चंपत हो गई । ठगी के शिकार ताराबाड़ी निवासी उमेश उरांव ने बताया कि सोमवार को एक अज्ञात महिला दो बच्चों के साथ मेरे घर पर आकर दुखदायी कहानी सुनाकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई । साथ ही उक्त महिला अपने घर रांची जाने के लिए किराया नहीं होने की बात कही । आर्थिक मदद के बदले में अपने पास रखी चांदी के गहना देने की बात कही । महिला बाद में रुपए देकर गहना ले जाने का वादा भी किया । महिला की दुखदायी कहानी सुनकर गहना लेकर पांच हजार रुपए दे दिए । आज उक्त चांदी की गहना को जब स्वर्णकार से चेक कराया तो नकली निकला । उमेश उरांव ने कहा बड़ी मुश्किल से आवश्यक कार्य के लिए उक्त रुपये इकट्ठा किये थे । ठगी किए जाने से परिवार के सभी सदस्य चिंतित है । वहीं दूसरी ओर इस संबंध में खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुमन कल्याण से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला थाना में दर्ज नहीं हुआ है।