सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के किरण चंद्र शमसान घाट के अंदर से एक नवजात का क्षत-विक्षत सिर बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड स्थित किरण चंद्र शमसान घाट के अंदर पानी की टंकी के पास कुत्ते को एक नवजात के सिर से मांस नोच-नोच कर खाते हुए देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के सिर को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। स्थानीय लोगों के मुताबिक संभवत नवजात को किसी ने नदी किनारे फेंक दिया होगा और वही से कुत्ता नवजात का सिर को उठाकर लेकर आया होगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।