सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सांसद पद ख़ारिज करने के विरोध में नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नक्सलबाड़ी में धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को संगठन के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक वीपी सिंह, जिलाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक शंकर मालाकार, सुबिन भौमिक, जीवन मजूमदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस संबंध में शंकर मालाकार ने कहा कि इस सरकार ने देश में एक तरह का हिटलरी शासन स्थापित कर दिया है। लेकिन जनता समझ चुकी है कि आने वाले दिनों में तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे।