सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
पानीटंकी को नशा मुक्त कराने को लेकर दार्जिलिंग जिला पुलिस सख्त हो गई है। शनिवार को दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी बाजार गौरसिंहजोत, रामधन व हौलदार बस्तियों इलाकों का पैदल दौरा कर आम लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि आम जनता ही पुलिस की आंख और कान होते हैं। नशे के कारोबारियों को पकड़ने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा मादक पदार्थों वाले कारोबारियों की जानकारी देने वालों की नाम गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा मादक पदार्थ कारोबारियों को को बक्शा नहीं जाएगा। चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो उसकी कोई पैरवी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा युवा वर्ग को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। मैसेज करने पर भी तुरंत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा नशा हर रूप से सेहत के लिए हानिकारक है। इससे हर कोई वाकिब है, लेकिन फिर भी इन दिनों युवा वर्ग के अधिकांश लोग इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं।
हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब सहित सूखे नशे यानी ब्राउन शुगर,स्मैक , चरस व नशीले ड्रग्स के चंगुल में फंस रहा है।इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कैरियर तो बर्बाद हो रहा है। साथ ही सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दार्जिलिंग जिला पुलिस और सिलीगुड़ी महकमा परिषद नशे के आदी लोगों को सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है।