सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
देश में आरजी कर अस्पताल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने जनाक्रोश को भड़का दिया है। इस घटना के विरोध में विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही, बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग भी जोर पकड़ रही है।
इसी बीच, सिलीगुड़ी महकमे के फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। बुधवार को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक नर्स पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप एक मरीज के परिजन पर लगा है। जानकारी के मुताबिक, भोजनारायण चाय बागान के निवासी परेश कछुआ ने अपनी गर्भवती पत्नी को फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया था। पत्नी की तबीयत को लेकर डॉक्टर से हुई बातचीत के बाद अचानक आरोपी ने नर्स पर लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश की।
सौभाग्य से, अस्पताल के सुरक्षाकर्मी की तत्परता से नर्स किसी तरह बच गई। घटना की सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फांसीदेवा के बीएमओएच सहनूर इस्लाम ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था। इस घटना के बाद से अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।