सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बागडोगरा थाना अंतर्गत इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम संजीव उरांव है। वह बागडोगरा के पुटीमारी का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति काम का वेतन लेकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी एक महिला को टक्कर मार कर भागते समय व्यक्ति एक सीमेंट के खंभे से टकरा गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार व्यक्ति नशे में था। इस लिए यह हादसा हुआ है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्तपाल में भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।