Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक जून से रवाना होगी भारत-बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस, एनजेपी में बना अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

भारत व बांग्लादेश के संबंधों को और एक कदम आगे बढ़ाने की दिशा में दोनों देशों के बीच अब मिताली एक्सप्रेस रेल सेवा शुरु होने जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो एक जून से एनजेपी व ढाका के बीच इसका सफर शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन एनजेपी स्टेशन से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना होगी। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे परिसर में इसके लिए बाकायदा तैयारी अंतिम चरण में है। इसके लिए एनजेपी में अलग से अंतर्राष्ट्रीय रेल यात्री टर्मिनल बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने एक जून को भारत तथा बांग्लादेश के रेलमंत्री रेल भवन, नई दिल्ली से वर्चुअली इस ट्रैन को फ्लैग आफ कर ढाका के लिए रवाना करेंगे।
इस बारे में एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची दे का कहना है कि एनजेपी-ढाका के बीच शुरू होने वाली मिताली एक्सप्रेस की सेवा एक जून से शुरु हो रही है। ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर एनएफ रेलवे पूरी तरह से तैयार है। स्टेशन पर स्थाई रूप से इमिग्रेशन चेकपोस्ट से लेकर कस्टम कार्यालय तक स्थापित किया गया है। एनजेपी के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सुरक्षा जांच के लिए मेटल डिटेक्टर गेट व लगेज स्केनर तक की व्यवस्था की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय रेलवे टिकट के लिए एनजेपी के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर अलग रिजर्वेशन काउंटर बनाए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय ट्रेन परिचालन कार्य में अपनी सेवा देने वाले रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोलकाता में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
बताया गया कि सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को 3132 मिताली एक्सप्रेस एनजेपी से ढाका जबकि 3131 मिताली एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को ढाका से एनजेपी के बीच चलेगी। ट्रेन निर्धारित दिन सुबह 11.45 पर एनजेपी स्टेशन से रवाना होगी तथा उसी दिन रात साढ़े 10 बजे बांग्लादेश के ढाका में होगी। वहीं बांग्लादेश के ढाका में रात के 9 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी व अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एनजेपी में होगी। ट्रेन का सफर औसतन 10 घंटे की होगी।
किराया का निर्धारण डालर में होगा। जिसे हर महीने के पहली तारीख को अपडेट किया जाएगा। निर्धारित दर चालू महीने के सात तारीख से लेकर अगले महीने के छह तारीख तक लागू रहेगा। एनेजपी से ढाका तक किराया प्रथम श्रेणी शयनयान के लिए 44 डालर है। वहीं एसी प्रथम श्रेणी चेयर कार का किराय 33 डालर व एसी चेयर कार का किराया 22 डालर निर्धारित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 27 मार्च से ही बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से मिताली एक्सप्रेस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह ट्रेन शुरू नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!