चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी : शुक्रवार को एनजेपी पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने और बेचने के आरोप में एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अबाद हुसैन (70) है। आरोपी को फूलबाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को फूलबाड़ी के शिबाशीष मित्र ने जमीन बेचने के आरोप में भू – माफिया अबाद हुसैन के खिलाफ एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। मिली शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस ने आबाद हुसैन को फूलबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।