बीरबल महतो, सारस न्यूज़, बागडोगरा।
बागडोगरा एयरपोर्ट के पेरिशेबल कार्गो क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेंदुआ आ धमका। उसने वहां परिसर में घास काट रही एक महिला पर हमला कर उसे जख्मी कर डाला। इस घटना से उक्त क्षेत्र में अफरा-तफरी का आलम हो गया। इलाके में खौफ व दहशत का माहौल पैदा हो गया। जख्मी महिला की पहचान 50 वर्षीया शशिबाला राय के रूप में हुई है। वह बागडोगरा के ही भुट्टाबाड़ी इलाके की निवासी है। उसे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,माटीगाड़ा (सिलीगुड़ी) में भर्ती करा कर उसका उपचार कराया गया है। इस बारे में वन विभाग के कर्सियांग डिविजन के एडीएफओ चिन्मय बर्मन ने कहा कि घायल महिला के इलाज का सारा खर्च वन विभाग वहन करेगा। वहीं, तेंदुआ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। मौके पर जाल व खांचे लगाए गए हैं। दूसरी ओर, बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बागडोगरा एयरपोर्ट के पेरिशेबल कार्गो क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग नौ बजे दो महिला घास काटने गई हुई थीं। उसी दौरान दोनों महिलाओं ने वहां एक तेंदुआ को आ धमकते देखा। इससे पहले कि वे संभलतीं, उन पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और भाग गया। इस घटना की सूचना मिलने पर बागडोगरा एयरपोर्ट प्राधिकरण की ओर से वन विभाग को फोन किया गया। वन विभाग का दस्ता तेंदुआ को पकड़ने के जरूरी उपकरण व टैंकुलाइजर आदि लेकर मौके पर पहुंचा। काफी खोज-बीन के बाद भी तेंदुआ का पता नहीं चल पाया। तब, वन विभाग की टीम, वहां जाल व तेंदुआ पकड़ने का खांचा आदि लगा कर चली गई। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आ पाया था।
उक्त घटना को लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमण पी. का कहना है कि यदि तेंदुआ अथवा कोई जानवर घुसा होगा तो चाय बगान वाले क्षेत्र में घुसा होगा। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह से सुरक्षित है।