सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
केंद्रीय गृहमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से वह शाम चार बजे के लगभग बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से दार्जिलिंग मोड़ आएंगे। दार्जिलिंग मोड़ पर तेनजिंग नार्गे के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नौका घाट के लिए रवाना होंगे।
बताया गया कि नौकाघाट में एशियन हाइवे पर स्थित ठाकुर पंचानन बर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।नौकाघाट से गृहमंत्री शाह रेलवे इंस्टीट्यूट खेल मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां शाम सवा पांच बजे से लेकर छह बजे तक एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह सालबाड़ी के निकट एक टी-रिसोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार उक्त टी-रिसोर्ट में भाजपा उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों, भाजपा सांसदों, विधायकों तथा पार्वत्य क्षेत्र के भाजपा नेताओं तथा अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
वहीं छह मई को वह टी-रिसोर्ट से बागडोगरा के लिए रवाना होंगे। बागडोगरा से बीएसएफ के हेलिकाप्टर से भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र तीनबीघा कोरिडोर के लिए रवाना हो जाएंगे। तीनबीघा कोरिडोर में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा की जानकारी हासिल करेंगे। गृहमंत्री छह मई को ही बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे। इधर गृहमंत्री शाह की सभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बार फिर बुधवार को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट सभा स्थल पहुंचे। यहां भी उन्होंने मंच बनाने के काम का जाएजा लिया।