सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सिलीगुड़ी के पांचवें मेयर के रूप में राज्य के पूर्व पर्यटन मंत्री तथा सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 33 से नवनिर्वाचित पार्षद गौतम देव ने शपथ ली। उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम ने दिलाई। वही चेयरमैन के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 24 से नवनिर्वाचित पार्षद तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतुल चक्रवर्ती ने भी पदम गोपनीयता की शपथ ली।
सबसे पहले डीएम पन्ना बल्लम ने नगर निगम के निर्वाचित सभी 47 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में तृणमूल कांग्रेस के 37, भारतीय जनता पार्टी के पांच, माकपा के चार तथा कांग्रेस एक पार्षद शामिल थे।
निर्विरोध निर्वाचित हुए मेयर व चेयरमैन:-
पार्षदों के शपथ के बाद नगर निगम की विशेष बैठक बुलाई गई तथा उक्त बैठक की अध्यक्षता सिलीगुड़ी नगर निगम वार्ड नंबर 10 के नवनिर्वाचित पार्षद कमल अग्रवाल ने की। इस दौरान मेयर तथा चेयरमैन निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। कमल अग्रवाल ने मेयर तथा चेयरमैन के लिए एक-एक व्यक्ति यानी मेयर पद के लिए गौतम देव के दो नामांकन पत्र तथा चेयरमैन पद के लिए प्रतुल चक्रवर्ती द्वारा दो नामांकन पत्र दाखिल करने की जानकारी दी। इन दोनों के खिलाफ प्रतिद्वंदता के लिए कोई और नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने की सूरत में गौतम देव को सिलीगुड़ी का मेयर तथा प्रतुल चक्रवर्ती को सिलीगुड़ी नगर निगम का चेयरमैन निर्वाचित होने की घोषणा की गई। मेयर तथा चेयरमैन पद के निर्वाचन की घोषणा के बाद डीएम पन्ना बल्लम पहले गौतम देव को मेयर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रतुल चक्रवर्ती को चेयरमैन पद की शपथ दिलाई गई।