सारस न्यूज टीम,सिलीगुड़ी।
सोना तस्करी के बाद अब ड्रग्स तस्करी का कनेक्शन पड़ोसी देश म्यांमार से जुड़ गया है। केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने 550 ग्राम हेरोइन व करीब 10 हजार मेथा एम्फेटामाइन नामक ड्रग्स जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 3 करोड़ 26 हजार 500 रुपए के करीब बताया गया है। गिरफ्तार किए आरोपितों के नाम मोहम्मद रियाजुद्दीन व अब्दुल रशीद हैं। ये क्रमश: मणिपुर व असम के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों को सिलीगुड़ी जंक्शन से दबोचा गया।
इस संबंध में डीआरआइ के वकील ने मीडिया को बताया कि मादक पदार्थ म्यांमार से पूर्वोत्तर में लाया गया था। मणिपुर से इसे बस के जरिए सिलीगुड़ी और यहां से इसे मालदा के कालियाचक ले जाने की योजना थी। कालियाचक पहुंचने पर इसे कहीं और खपाया जाता, इससे पहले ही आरोपितों को डीआरआइ की टीम ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी जंक्शन के करीब तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड के परिसर में दोनों आरोपितों को संदिग्ध हालत में घुमते हुए देखा गया। संदेह के आधार पर डीआरआइ की टीम ने इन्हें हिरासत में लिया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 550 ग्राम हेरोइन व एक प्लास्टिक के बैग में प्रतिबंधित टैबलेट बरामद हुए। इनके पास से वर्ल्ड मैप, शीप मैप व सांकेतिक चिन्ह मिले हैं, जो जांच का विषय है। डीआरआइ ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बुधवार को इन्हें सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों की जमानत को खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।