सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बुधवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ड्रग डिस्ट्रक्शन डे मनाया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी, पटना, गुवाहाटी, दिल्ली, बैंगलरू, हैदराबाद, पुणे, मुंबई सहित देश के 14 स्थानों पर लगभग 42 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसी क्रम में सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी के पुटिमारी में ग्रीनजेन बायो प्लांट में गांजा समेत विभिन्न मादक पदार्थों को जला कर नष्ट किया गया। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वर्चुअली मौजूद रही। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को संबोधित भी किया।
बताते चलें कि ड्रग डिस्ट्रक्शन डे आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का एक हिस्सा है। पूरी दुनिया में नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए एंटी ड्रग डे भी मनाया जाता है। इस दिन का मकसद नशे की लत में गिरफ्त लोगों को जागरुक करना है। इस मौके पर नशे की कैद से छुटकारा पाने के लिए सीबीआइसी ने कुछ टिप्स भी दे रही हैं। टिप्स में कहा गया है कि नशा छुड़ाने के लिए ताल मेल बढ़ाएं, क्योंकि ऐसा करने से आपका मन कहीं और लगा रहेगा और ड्रग्स लेने का ख्याल नहीं आएगा। नशे से छुटकारा पाने के लिए सब्सिट्यूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जैसे अगर आप गुटखा या तंबाकु का सेवन करते हैं तो आप इसकी जगह इलायची या सौंफ की आदत डालें। नशे का सब्सिट्यूट कॉफी भी हो सकता है। नशा से मुक्त होने के लिए किसी डॉक्टर या काउंसिलर की मदद लेना सही रहता है। अवैध रूप से ड्रग्स बिकने वाली चिन्हित जगहों से दूरी बना कर भी आप ड्रग से खुद को दूर रख सकते हैं। नशा छोड़ने के लिए सबसे जरूरी चीज आपकी खुद की तैयारी व दृढ़ इच्छाशक्ति है।