सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर में नवजात बच्चों के खरीद-फरोख्त कांड का खुलासा होने के बाद अब पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम नूतन कुमारी और अमित कुमार है। दोनों पटना के निवासी है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। बताते चलें कि माटीगाड़ा व डीडी की एक स्पेशल टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को सुबह सिलीगुड़ी पहुंची है। बताया गया है कि नूतन कुमारी पटना में एक आईवीएफ सेंटर में कार्यरत है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को सिलीगुड़ी में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आने के बाद माटीगाड़ा और डीडी की एक स्पेशल टीम रविवार को पटना रवाना हुई थी। जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल टावर लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। कहा गया है कि नूतन और अमित भागने के फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही दोनों को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार नूतन कुमारी इस पूरे कांड में मास्टर माइंड हो सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूतन कुमारी ने ही शुक्रवार को पटना के देव हॉस्पिटल से 19 मार्च को जन्मी नवजात बच्चीं को प्रभा देवी को सौंपा था। जिसके बाद प्रभा इस बच्चीं को सिलीगुड़ी में बीना देवी को सौंपने वाली थी। इसके बाद बीना इस नवजात को गौरी बहादूर छेत्री और उसके पति अमित देवनाथ के हवाले करती। इस नवजात बच्चीं का सौदा 8 लाख रुपये में तय किया गया था। जिसके तहत अमित कुमार के बैंक अकांउट में बीना देवी ने 1 लाख 60 हजार रूपये जमा भी किया था। बताया गया है कि नूतन और अमित की गिरफ्तारी के बाद और कई नाम और चेहरे सामने आ सकते है। कितने दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा है। सिलीगुड़ी और पटना के अलावा इसके तार और कहा-कहा जुड़े है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।