सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
केंद्रीय गृहमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की अगले महीने पांच मई को सिलीगुड़ी में संभावित बैठक की तैयारियों भारतीय जनता पार्टी, सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से शुरू कर दी गई है। गृहमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की रविवार को मल्लीगुड़ी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एक बैठक भी होनी है। उक्त बैठक में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के भी पदाधिकारी शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री की बैठक कहां होगी, इसका निर्णय भी अंतिम रूप में रविवार को भाजपा की होने वाली बैठक में निर्धारित होने की संभावना है। हालांकि पार्टी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैठक शहर के बाघाजतीन पार्क अथवा एनजेपी के निकट रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में किए जाने की संभावना है। हालांकि रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में ही बैठक की ज्यादा संभावना है। गृहमंत्री शाह की बैठक में उत्तर बंगाल के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इस संबंध में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि गृहमंत्री की दौरे को देखते हुए भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक में ही जगह से लेकर अन्य रणनीति पर चर्चा की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री पश्चिम बंगाल में तीन-चार दिन रहने वाले हैं। इस दौरान वे भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र तीनबीघा कारिडोर का भी दौरा करेंगे।