सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
केंद्रीय गृहमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का पांच मई को सिलीगुड़ी दौरे का कार्यक्रम निर्धारित है। वह यहां सांगठनिक बैठक करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बैठक की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी, सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री शाह की बैठक एनजेपी के रेलवे इंस्टीट्यूट खेल मैदान में होगी। शनिवार को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने सभा स्थल का दौरा किया और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के उपाध्यक्ष नांटू पाल समेत अन्य नेता मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद राजू विष्ट ने संवाददाताओं से बातें करते हुए कहा कि पांच मई को केंद्रीय गृहमंत्री के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। गृहमंत्री अपने सिलीगुड़ी दौरे के दौरान भाजपा की सांगठनिक बैठक करेंगे। उक्त बैठक में भाजपा के विधायक व सांसद समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
इधर गृहमंत्री को दौरे के मद्देनजर शनिवार को शहर के मल्लागुड़ी स्थित भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कार्यालय में बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी अमित मालवीय, दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजू बिष्ट, जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ जयंत राय, सांसद देवोश्री राय चौधरी, भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंदमय बर्मन समेत उत्तर बंगाल के कई भाजपा विधायक व नेता मौजूद थे। इस संबंध में भाजपा नेता व सांसद बिष्ट ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद गृहमंत्री का पहला सिलीगुड़ी दौरा है। उनके दौरे के मद्देनजर होने वाली बैठक की रणनीति पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी की जनता को गृहमंत्री से काफी अपेक्षाएं भी हैं। बिष्ट ने कहा कि गृहमंत्री इस दौरान वे सिलीगुड़ी की जनता को संबोधित भी करेंगे। गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र तीनबीघा कोरिडोर का भी दौरा करेंगे तथा बीएसएफ अधिकारियों के साथ बातचीत कर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 का चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित हुआ था और ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरी पर टीएमसी ने बहुमत हासिल की थी और बीजेपी को करारी हार मिली थी। पांच मई को ममता बनर्जी ने तीसरी पर राज्य की सीएम के रूप में शपथ ली थी। बंगाल विधानसभा चुनाव के एक साल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल में रहेंगे। इस दौरान पर वह उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और अंतरकलह से जूझ रहे बीजेपी नेताओं में जोश भरेंगे और ममता बनर्जी को हराने की रणनीति बनाएंगे।
बताते चलें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद बीजेपी नेताओं में अंतरकलह मची हुई है। मुकुल रॉय सहित बीजेपी के पांच विधायक पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं तथा अब बैरकपुर के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।