सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
न्यू जलपाईगुड़ी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन सहित विभिन्न स्थानों पर पूर्वोत्तर सीमांत रेल के सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने कार्रवाई की। सप्ताह भर से चल रहे रेलवे टिकटों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों से ई-टिकट दलालों को गिरफ्तार किया। इस छापे के दौरान 27 और 28 अप्रैल, 2022 को 21 हजार रुपये से अधिक मूल्य के 16 रेलवे ई-टिकट लाइव और यूज्ड ई-टिकट बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बताते चलें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेल का रेल सुरक्षा बल रेल टिकटों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए दलाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखता है। अनाधिकृत रेल टिकटों की खरीद और रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत एक दंडनीय अपराध है।