सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
रात के अंधेरे में फांसीदेवा के चेंगा नदी में बालू तस्करी रोकने की कोशिश कर रही पुलिस की गाड़ी में आग लगाने के आरोप में एक और बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अंजीब टोप्पो (28) है। वह फांसीदेवा के ताराबाड़ी इलाके का निवासी है। सोमवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
मालूम हो कि पुलिस की गाड़ी में आग लगने की घटना में पुलिस ने गत शुक्रवार रात को आशीष बाकला व संजीब तिर्की को गिरफ्तार किया था। जांच में जुटी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार रात को फांसीदेवा के चेंगा नदी से बालू की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने अभियान चलाया था। बालू तस्करों को पकड़ने के दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया था।